सनी लियोन बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेसेस में से एक हैं
वो अपनी शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड में खास जगह बना चुकी हैं
लेकिन आज हम एक्ट्रेस के घरों की खास तस्वीरें देखेंगे
सनी ने कुछ वक्त पहले ही मुबंई में एक शानदार फलैट खरीदा है
उनका ये फ्लैट अंधेरी के अंटलांटिस की 12वीं मंजिल पर है. जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है
सनी का ये फ्लैट 3 बेडरूम का है और समुद्र का बेहद ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है
इसके अलावा सनी ने अपने 36वें जन्मदिन पर लॉस एंजेलिस में भी अपना बंगला खरीदा है
सनी का ये बंगला पांच बेडरूम का है इसमें एक बगीचे,होम थिएटर और स्विमिंग पूल भी है
सनी और डेनियल का ये घर 43,600 वर्ग फुट या करीब एक एकड़ में फैला है
वीडियो में एक्ट्रेस अपने घर के हॉल में खड़े होकर फैंस को थैंक्यू बोलते नजर आ रही हैं