सुष्मिता सेन ने साल 2000 में रेने और 2010 में अलीशा को गोद लिया था सनी लियॉन ने 2017 में 21 महीने की बेटी निशा को गोद लिया था मिथुन चक्रवर्ती ने एक लड़की को गोद लिया था, मिथुन के पहले से तीन लड़के हैं साक्षी ने बिना शादी 2018 में 9 महीने की बच्ची को अडॉप्ट किया था रवीना टंडन ने शादी से पहले दो बेटियों छाया और पूजा को गोद लिया था नीलम कोठारी ने सात महीने की बच्ची को गोद लिया था मंदिरा बेदी ने भी 4 साल की बेटी अडॉप्ट किया था माही विज और जय भानुशाली दो बच्चों के फोस्टर पेरेंट है इन सेलेब्स के अलावा अनुषा दांडेकर, सुभाष घई, संदीप सोपार्कर ने भी बच्चों को गोद लिया सभी ने बच्चे गोद लेकर मिसाल कायम की