काव्या मारन IPL फ्रेंचाइज़ी सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन हैं. काव्या हर मैच में अपनी टीम SRH के लिए स्टैंड से चियर करती हैं. हर मचै के बाद काव्या मारन का कुछ न कुछ रिएक्शन वायरल होता है. लेकिन SRH vs PBKS मैच के दौरान काव्या कैमरा से कुछ परेशान नज़र आईं. काव्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि काव्या कैमरा से परेशान दिखाई दीं. फैंस अक्सर काव्या को स्टैंड्स में देखने के लिए बेकरार रहते हैं. पंजाब के खिलाफ खेले गए इस मैच में SRH विजयी रही. SRH ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की. IPL 2023 में यह सनराइजर्स हैदराबाद की पहली जीत थी.