सनस्क्रीन के फायदे स्किन को धूप से बचाने के अलावा और भी कई फायदे देते हैं. गर्मी में धूप की वजह से स्किन डैमेज हो जाती है. ऐसे में त्वचा की देखभाल के लिए सनस्क्रीन बहुत जरूरी है. सनस्क्रीन फोटोएजिंग को कम कर सकता है. यह जल्दी उम्र बढ़ने के संकेतों को रोकता है. सूरज का संपर्क त्वचा के इलास्टिन, कोलेजन, कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में सनस्क्रीन त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान होने से बचाता है. सूरज की डायरेक्ट किरणें पड़ने से त्वचा में सूजन आ जाती है. सनस्क्रीन त्वचा की सूजन को कम करता है. सनस्क्रीन का उपयोग करना त्वचा के कैंसर की संभावना कम करता है. सनस्क्रीन का ऐसे इस्तेमाल करके त्वचा को डैमेज होने से रोक सकते हैं.