365 नहीं, इस जगह पर साल में होते हैं 11 दिन

सभी लोग जानते हैं कि पृथ्वी पर एक साल 365 दिन का होता है



अगर लीप ईयर की बात करें तो ये 366 दिनों का होता है



लीप ईयर चार सालों में सिर्फ एक बार आता है



क्या आपको पता है कि एक जगह ऐसी है जहां सिर्फ 11 दिनों का साल होता है



यह जगह कुछ और नहीं बल्कि एक सुपर अर्थ एक्सोप्लैनेट है



इस सुपर अर्थ एक्सोप्लैनेट का नाम TOI-1452b है



यह पृ्थ्वी की तुलना में पांच गुना बड़ा है, जिसकी खोज नासा ने की थी



इतना ही नहीं इस ग्रह पर पानी की भी खोज की गई थी



इस प्लैनेट का मौसम इंसानों के अनुकूल है, जहां न ज्यादा गर्मी है और न ठंड