भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है

भारतीय रेलवे द्वारा एक जगह से दूसरी जगह सामान भी पहुंचाया जाता है

सामान या माल पहुंचाने वाली इस रेल को माल गाड़ी भी कहा जाता है

भारत की सबसे लंबी माल गाड़ी का नाम सुपर वासुका है

इस माल गाड़ी को 15 अगस्त 2022 को चलाया गया था

इस माल गाड़ी में 295 डिब्बे हैं

इस माल गाड़ी को 6 इंजनों द्वारा चलाया जाता है

ये माल गाड़ी एक स्टेशन को पार करने में 4 मिनट का समय लेती है

इस माल गाड़ी की लंबाई 3.5 किलोमीटर है

ये माल गाड़ी छत्तीसगढ़ के कोरबा से नागपुर के राडनंदगांव तक जाती है