सुरभि चंदना के करियर के बारे में हर कोई जानता है लेकिन एजुकेशन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं सुरभि चंदना इन दिनों शेरदिल शेरगिल में नजर आ रही हैं सुरभि ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के लोकर स्कूल से पूरी की सुरभि ने आगे की पढ़ाई मुंबई के अर्थव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कॉलेज से की सुरभि बिजनेस एडमिंस्ट्रेशन में एमबीए हैं एमबीए करने के बाद सुरभि ने एमएनसी में भी जॉब की कॉलेज के दिनों में ही सुरभि ने इंडियन प्रिंसेस कंटेस्टेंट में पार्टिसिपेट किया तारक मेहता में एक छोटे से रोल से सुरभि ने करियर की शुरुआत की थी सुरभि को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी इश्कबाज़ में अनिका की भूमिका निभाकर मिली शेरदिल और शेरगिल में धीरज धूपर संग सुरभि की केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है