सुरभि चंदना जल्द ही अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड करण शर्मा की दुल्हनिया बनने जा रही हैं करण को सुरभि पिछले 13 सालों से डेट कर रही हैं सुरभि ने करियर में मुकाम हासिल करने के बाद ही शादी करने का फैसला लिया है लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सुरभि को काफी मेहनत करनी पड़ी है शुरुआती दौर में एक एड फिल्म के शूट से 15 मिनट पहने उन्हें आउट कर दिया गया था खुद सुरभि ने इसका खुलासा इंटरव्यू में किया था सुरभि ने कहा कि वो मेकअप करवा रही थीं, तभी टीम के मेंबर ने कहा कि आपको रिप्लेस कर दिया गया है सुरभि ये सुनकर काफी हैरान हो गई थीं जब सुरभि ने आवाज उठाई तो उन्हें सेट से धक्के मारकर बाहर करने के लिए कहा गया हालांकि सुरभि ने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत करती रहीं