सुरभि चंदना साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं, स्लाइड्स के जरिए देखें साड़ी में स्टाइलिश लुक सुरभि सिंपल साड़ी को भी स्लाइलिश ब्लाउज के संग करती हैं ग्रेसफुली कैरी सुरभि की ये मल्टीकलर साड़ी पार्टी के लिए है एकदम परफेक्ट सुरभि की तरह रेडी टू वियर साड़ी पहन बनें महफिल की जान साड़ी में दिखना है क्लासी तो ट्राई करें सुरभि का ये लुक ब्लैक एंड व्हाइट लाइनिंग वाली साड़ी को व्हाइट ब्लाउज संग कैरी कर बनें महफिल की जान साड़ी के अनुसार ब्लाउज के डिजाइन्स का सुरभि रहती हैं खास ख्याल साड़ी में दिखना है मॉडर्न और स्टाइलिश तो सुरभी का ये लुक है परफेक्ट साड़ी में न्यू लुक क्रिएट करने के लिए अपनाएं सुरभि का ये अंदाज सुरभि का ये मिंट साड़ी लुक वेडिंग में ट्राई कर दिखें एकदम अलग