सुरभि चंदना को अच्छे से पता है कि साड़ी में ग्लैमरस कैसे दिखें सुरभि स्टाइल साड़ियां इन दिनों काफी ट्रेंड में है सुरभि ने साड़ी को एक नई परिभाषा दी है सुरभि चंदना नागिन 5 में साड़ी पहने हुए नजर आईं शो में सुरभि को काफी स्टाइलिश तरीके से साड़ी पहनते हुए देखा गया साड़ी के साथ सुरभि रेग्युलर ब्लाउज को छोड़ स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करती थीं साड़ी में भी ग्लैमरस दिखा जा सकता है ये बात सुरभि को देख महिलाओं को समझ आई तभी से हर किसी ने सुरभि को साड़ी क्वीन कहना शुरू कर दिया दिवाली पर साड़ी में ग्लैमरस दिखने के लिए आप सुरभि से इंस्पिरेशन ले सकती हैं सिंपल सी साड़ी को भी सुरभि कुछ अलग ही अंदाज में कैरी करती हैं