सुरभि ज्योति हिंदी और पंजाबी टेलीविजन की एक मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं एक्ट्रेस टीवी सीरियल कुबूल है में जोया फारूकी के रोल और नागिन 3 में बेला सहगल की भूमिका के लिए जानी जाती हैं एक्ट्रेस का जन्म 29 मई 1988 को पंजाब के जालंधर में हुआ था सुरभि ज्योति के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है उनकी स्कूलिंग जालंधर के शिव ज्योति पब्लिक स्कूल से हुई थी उसके बाद सुरभि ज्योति ने जालंधर के ही हंसराज महिला महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की उन्होंने जालंधर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर की डिग्री ली सुरभि ज्योति सीरियल्स के अलावा फिल्म और वेब सीरीज में दिख चुकी हैं साल 2010 में पहली बार वो पंजाबी फिल्म इक कुड़ी पंजाब दी में दिखी थीं उन्होंने छोटे पर्दे पर डेब्यू टीवी सीरियल अखियां तो दूर जायें ना से किया था