छोटे पर्दे पर सुरभि ज्योति का बजता है डंका आए दिन अपनी तस्वीरों से सुरभि सोशल मीडिया पर मचाती हैं कोहराम सुरभि के स्टाइलिश लुक को देख फैंस के छूट जाते हैं पसीने उनका हर अंदाज उनके फैंस को खूब भाता है सुरभि ज्योति इन दिनों किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रही हैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सुरभि फैंस को करती हैं एंटरटेन सुरभि ज्योति के इंस्टाग्राम पर है ग्लैमरस तस्वीरों की भरमार इंस्टाग्राम पर सुरभि के 8.8 मिलियन फॉलोवर्स 'कुबूल है' में जोया की भूमिका निभा सुरभि ने हासिल की पॉपुलैरिटी