टीवी की नागिन यानी सुरभि ज्योति बेशक आज टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं लेकिन सुरभि को स्ट्रगल के दिनों में लोगों से खूब ताने सुनने पड़े हैं सुरभि ने एक इंटरव्यू में बताया कि स्ट्रगल के दिनों में किस तरह के ताने सुने सुरभि ज्योति ने कुबूल है से छोटे पर्दे पर कदम रखा था सुरभि का पहला शो ही काफी हिट रहा और जोया के कैरेक्टर को लोगों ने खूब पसंद किया ऐसे में सुरभि को लोगों ने सराहा नहीं बल्कि तरह-तरह की बातें की सुरभी को बड़ी ही आसानी से सक्सेस मिली जो लोगों को हजम नहीं हुई सुरभि कहती हैं सक्सेस मिलने पर आपको अपने को-स्टार्स से ही कॉमेंट सुनने को मिलते हैं कहा जाता है कि मेकर्स नई लड़कियों को कम फीस पर उठाकर ले आते हैं फिर चाहे उन लड़कियों में कोई टैलेंट हो या ना हो सुरभि कहती हैं वो ऐसे लोगों के लिए बहुत बुरा महसूस करती हैं सुरभि को लगता है कि ये लोग अपनी लाइफ में कितने फ्रस्टेट रहते हैं