यूपी के मुरादनगर में जन्में सुरेश रैना का घर का नाम सोनू है सुरेश रैना के घर की कीमत करीब 18 करोड़ बताई जाती है.... सुरेश रैना का ये आलीशान बंगला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पॉश इलाके राज नगर में है गाजियाबाद के अलावा रैना एक बंगला लखनऊ में भी है इस बंगले में रैना अपनी फैमिली के साथ रहते हैं रैना के घर का लिविंग रूम काफी बड़ा है घर में रैना अक्सर बच्चों के साथ वक़्त बिताना पसंद करते हैं घर के हर कोने को बहुत ही सुंदरता से डेकोरेट किया गया है घर में एक बड़ा सा गार्डन एरिया भी बनाया गया रैना के घर में छोटा मंदिर भी है, जो घर की सुंदरता को और भी बढ़ाता है.