सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती को कौन नहीं जानता

सुरेश रैना रांची में धोनी से मिलने उनके घर पहुंचे

दरअसल रैना लीजेंड लीग खेलने के लिए रांची आए हुए हैं

इसी दौरान वे समय निकाल कर अपने खास दोस्त महेंद्र सिंह धोनी से मिलने उनके घर पहुंच गए

सुरेश रैना ने साक्षी और धोनी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई और दोनों को शुक्रिया भी कहा

इस पर ब्रायन लारा ने सुरेश रैना से इस दावत पर सवाल भी कर लिया

सुरेश रैना से विंडिज दिग्गज लारा ने सवाल किया कि खाने का मेन्यू क्या था

इस सवाल का जवाब लारा को क्या मिला ये तो लारा ही बता सकते हैं लेकिन रैना की यह दावत बेहद शानदार रही होगी