दुनिया में इंसानों की सैकड़ों जाति-जनजातियां हैं. कई जनजातियों के लोग बेहद खूंखार और बेरहम होते हैं.



यहां आपको आज हम ऐसे लोगों के बारे में बताएंगे, जो बेटियों की शादी के वक्त गाय का खून पीते हैं.



अफ्रीका महाद्वीप के देश इथियोपिया में दक्षिण-पश्चिमी इलाके में सूरी या सूरमा लोग रहते हैं.



सूरी लोग गाय की धमनी का खून पीते हैं



वे एक गाय से कम से कम दो लीटर खून एक खास तरह के बर्तन में निकालते हैं



इन लोगों में से कुछ तो गाय का इतना खून पीते हैं कि बाद में उल्टी भी कर देते हैं



अब सवाल उठता है कि वे गाय का खून क्यों पीते हैं?



Pulse.ng की रिपोर्ट के मुताबिक, सूरी एक आदिवासी जनजाति है. उन लोगों में 'डोंगा' फाइट होती है



डोंगा फाइट में सूरी जनजाति के 'योद्धा' डंडों से मुकाबला करते हैं



डोंगा फाइट से पहले वे एक तरह का एनर्जी ड्रिंक पीते हैं, जो कि गाय का खून होता है



ऐसा माना जाता है कि गाय का खून उन्हें ताकत देता है और उन्हें फिट रखता है



'डोंगा' फाइट के विजेता को अपनी पसंद की किसी भी महिला को चुनने का मौका मिलता है



'डोंगा' फाइट में कभी-कभी वे 'योद्धा' हदें पार कर देते हैं



उस फाइट में कुछ लोग अपंग हो जाते हैं, या फिर मर भी जाते हैं



कोई 'योद्धा' अपने प्रतिद्वंद्वी को मारता है, तो उसे मृतक के परिवार के लिए 20 गायें खरीदनी पड़ती हैं



गायों के मालिक होने को वहां धनवान और प्रभावशाली माना जाता है



ऐसी प्रथा है कि जो व्यक्ति शादी करना चाहता है उसके पास कम से कम 60 गायें होनी चाहिए



ये लोग गायों का दूध तो पीते ही हैं, अपने ईष्‍ट को उनकी बलि भी चढ़ाते हैं.