Surveen Chawla को हेट स्टोरी से मिली थी पहचान सुरवीन चावला एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं सुरवीन हिंदी फिल्मों के अलावा पंजाबी, कन्नड़ और तेलगु फिल्मों में एक्टिव हैं सुरवीन का जन्म 16 जुलाई 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया है सुरवीन ने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म 'परमेशा पानवाला' से की थी सुरवीन ने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया 2013 में उन्होंने तमिल फिल्म 'मुंदरो पर मुंदरो कांधल' में काम किया सुरवीन ने बॉलीवुड में 'हम तुम शबाना' से डेब्यू किया था उन्हें पहचान फिल्म 'हेट स्टोरी' से मिली सुरवीन ने करियर की शुरुआत धारावाहिक 'कहीं तो होगा' से की थी