पंजाबी कुड़ी और OTT क्वीन सुरवीन चावला का कान्स में जलवा येलो लहंगे ब्लाउज रीगल केप और ट्रेल में कहर ढाया वे गले में खूबसूरत नेकलेस और हाथों में ब्रेसलेट के साथ नजर आईं सुरवीन चावला जूड़ा हेयरस्टाइल के साथ बेहद हसीन दिखीं कान्स लुक का उनका फोटोशूट वायरल हो गया है सुरवीन चावला ने अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं तस्वीरों में वो अपना ब्रेसलेट और रिंग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं सुरवीन अपनी वेब सीरीज राणा नायडू को लेकर चर्चा में हैं सुरवीन कई ओटीटी सीरीज में काम कर चुकी हैं सुरवीन ने साल 2018 में अक्षय ठक्कर से शादी की थी