दुनिया छोड़ने के बाद भी सुशांत सिंह की चर्चा किसी न किसी बात पर होती ही रहती है उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कईं शानदार मूवीज में काम किया उनकी कई फिल्में सफल रहीं एक बार सुशांत ने उन तीन लोगों का नाम लिया था जिन्हें वो अपनी कामयाबी का कारण बताते हैं सुशांत ने पहला नाम शयामक डावर का लिया था उन्होंने दूसरा नाम बीटीवी का लिया था और तीसरा नाम सुशांत ने शाहरुख खान का लिया था लेकिन इन तीनों नामों में कहीं भी अंकिता लोखंडे का नहीं था आपको बता दें कि बिग बॉस 17 में अंकिता कई बार सुशांत सिंह का जिक्र कर चुकी हैं