मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं



कुछ दिन सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आया है



आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं



एक वक्त था जब सुष्मिता सेन स्टेरॉयड ले-ले कर अपनी जिंदगी चला रही थी



स्टेरॉयड के कारण उन्हें जिन साइड-इफेक्ट्स का सामना करना पड़ा



जिसके बाद सुष्मिता को सबक मिला और उन्होंने खुद को वापस से बेहतर बनाया



एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें अक्सर स्टेरॉयड लेने पड़ते थे



उनके शरीर ने कोर्टिसोल नाम का एक हार्मोन बनना बंद कर दिया था



जिस वजह से शरीर के अंग एक-एक करके काम करना बंद कर रहे थे



शरीर को जिंदा रहने के लिए स्टेरॉयड पर निर्भर कर दिया गया था