ऐसा है सुष्मिता सेन का घर, देखें बेडरूम से लिविंग रूम तक की फोटोज सुष्मिता सेन मुंबई के आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं इस अपार्टमेंट में बेहतरीन लिविंग रूम से बेडरूम कम वर्कआउट रूम और डांस स्टूडियो सब है लिविंग रूम में वुडेन टेबल के साथ मैटेलिक सीट वाला सोफा और शीशे का कैबिनेट है सुष्मिता सेन के घर को वुडन फ्लोरिंग के साथ दीवारों को व्हाइट पेंट से डेकोरेट किया हुआ है. बेडरूम की बात की जाए तो व्हाइट वॉल्स के साथ इस रूम में किंग साइज बेड लगा हुआ है सुष्मिता सेन का बेडरूम ही उनका वर्कआउट रूम भी है सुष्मिता सेन के घर में एक बड़ी सी बालकनी भी है, जहां कई पेड़ पौधे लगे हैं इस घर में सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों के साथ रहती हैं वाकई सुष्मिता सेन का घर अंदर से काफी आलीशान दिखता है