सुष्मिता सेन फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं



सुष्मिता अपने एक्टिंग के साथ-साथ सामाजिक कामों में भी बिजी रहती हैं



उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं



आइए जानते हैं एक्ट्रेस के स्किन रूटीन के बारे में



बिना मेकअप के भी सुष्मिता बहुत खूबसूरत लगती हैं



वो अपने आपको खूब हाइड्रेट रखती हैं



इसके अलावा वह योगा और जिम को भी रूटीन में करती हैं



सुष्मिता अपनी स्किन को पैंपर करने के लिए महंगे प्रोडक्ट के अलावा घरेलू उपाय भी अपनाती हैं



वह निखार पाने के लिए बेसन और मलाई का इस्तेमाल करती हैं



सुष्मिता का कहना है कि चेहरे का ख्याल बच्चों की तरह रखना चाहिए