स्वरा भास्कर अपनी मेहंदी सेरेमनी में झूम कर नाचती हुई दिखाई दीं स्वरा के हाथों पर उनके प्यार फहद अहमद के नाम की मेहंदी लग चुकी है स्वरा को सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा ने मेहंदी लगाई स्वरा भास्कर अपनी मेहंदी सेरेमनी में सैफरन कलर का हैवी अनारकली सूट पहने हुए नजर आईं स्वरा ने अपने लुक को मांग टीका और ईयर रिंग्स के साथ-साथ हेयर बन बनाकर और गजरा लगाकर पूरा किया फहद अहमद ने भी स्वरा के नाम की मेहंदी अपने हाथों पर रचाई फहद भी मेहंदी सेरेमनी में इंडो-वेस्टर्न लुक में हैंडसम लगे स्वरा और फहद मेहंदी सेरेमनी में कितने खुश थे इस तस्वीर से अंदाजा लगा सकते हैं वीणा नागदा के संग स्वरा ने जमकर मेहंदी फ्लॉन्ट की फहद अहमद इस तस्वीर में स्वरा पर प्यार लूटाते हुए नजर आ रहे हैं