फहद अहमद से निकाह के बाद स्वरा भास्कर ने अपनी पहली ईद मनाई है स्वरा भास्कर ने ईद के जश्न की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोस इंस्टाग्राम पर साझा की हैं ससुराल वालों के साथ स्वरा ने अपनी पहली ईद मनाई है पति संग उन्होंने ईद का जश्न धूमधाम से सेलिब्रेट किया है स्वरा भास्कर के चेहरे पर चांद सी रौनक देखने को मिल रही थी एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर अधिकतर तस्वीरें ईद के जश्न से भरी नजर आ रही हैं स्वरा ने ईद पर रील बनाकर भी साझा की है मानना पड़ेगा स्वरा पर पति फहद अहमद का रंग पूरी तरह चढ़ गया है फहद अहमद का साथ पाकर स्वरा के चेहरे का नूर छुपाए नहीं छुप रहा फरवरी के महीने में उन्होंने बड़ी धूमधाम से शादी रचाई थी