स्वरा भास्कर और फहाद अहमद शादी के बंधन में बंध चुके हैं

स्वरा और फहाद ने पूरे रीति रिवाज से धूमधाम से सात फेरे लिए

साउथ इंडियन ब्राइडल लुक में स्वरा काफी ग्लैमरस दिखीं

स्वरा ने मरून और गोल्डन हैवी साड़ी पहनी

कांच की लाल चूड़ियां, माथा पट्टी और बालों में गजरा लगाए नज़र आईं स्वरा

स्वरा और फहाद एक दूजे संग काफी खुश दिख रहे हैं

शादी के दिन कर्नाटक संगीत फंक्शन भी रखा गया

स्वरा ने अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटोज भी शेयर की थीं

इससे पहले फरवरी में दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी

रिपोर्ट्स के अनुसार स्वरा और फहाद जल्द ही रिसेप्शन पार्टी भी देंगे