स्वरा भास्कर और उनके पति फहद बेटी के पेरेंट्स बन गए हैं

स्वरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस को ये खुशखबरी दी कि उन्हें बेटी हुई है

इसी के साथ ही स्वरा ने अपनी बेटी का नाम राबिया भी रिवील किया

राबिया का क्या मतलब होता है क्या आप जानते हैं

राबिया 23 सितंबर को पैदा हुईं राबिया का नाम एक महिला सूफी संत के नाम पर रखा गया है

राबिया बसरी नाम की एक महिला सूफी संत थीं वे बेहद गरीब थीं पर उनके पास करने के लिए इबादत थी

राबिया इराक की पहली सूफी संत रहीं वे एक पक्के इरादों वालीं सशक्त महिला थीं

अपने समय में उन्होंने बाकी सूफी संतों की खूब आलोचना की और उन्हें बढ़ावा दिया

स्वरा ने बेटी होने पर फैंस से कहा हमारी प्रार्थना सुनी गई, हमें आशीर्वाद दिया गया

हमारी बेटी 23 सितंबर को हुई है हम बहुत खुश हैं आपके प्यार के लिए धन्यवाद

हमारे लिए ये एक नई दुनिया है