स्वरा भास्कर इस समय अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं

स्वरा भास्कर ने कुछ दिन पहले फहद अहमद के साथ कोर्ट में शादी की थी

इस दौरान की कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं

स्वरा और फहद इस दौरान खूबसूरत अंदाज में नजर आए

ग्रीन सूट और चमकदार गहनों में स्वरा बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं

वहीं फहद ब्लैक कलर की शेरवानी ने नजर आए

लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने मांग टीका, कानों में इरयरिंग पहने हुए है

स्वरा ने कव्वाली नाइट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, हैलो शौहर

बता दें कि स्वरा के कव्वाली फंक्शन में अखिलेश यादव भी शामिल हुए

फंशन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं