स्वरा भास्कर के होने वाले पति फहद अहमद कितने पढ़े-लिखे हैं स्लाइड्स के जरिए जानें फहद अहमद का जन्म 1992 में 2 फरवरी को हुआ था फहद ने स्कूली शिक्षा अलीगढ़ के हुसैन मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की उसके बाद फहद के पैरेंट्स ने उन्हें अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का निर्णय लिया अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से फहद ने ग्रेजुएशन की डिग्री ली एम.फिल की डिग्री फहद ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से ली है फहद फिलहाल डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे हैं 2022 में अबू आज़मी की मौजूदगी में फहद समाजवादी पार्टी में शामिल हुए फहद को इसी दौरान महाराष्ट्र के युवा इकाई का अध्यक्ष बनाया गया फहद और स्वरा की मुलाकात बता दें 2020 जनवरी में एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी