स्वरा भास्कर और फहद अहमद अपनी शादी का जश्न मना रहे हैं स्वरा और फहद ने कव्वाली नाइट का आयोजन किया कव्वाली नाइट के लिए स्वरा भास्कर ने गहरा हरे रंग का सूट चुना कव्वाली नाइट में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी शिरकत की अखिलेश यादव ने स्वरा के परिवार से भी बातचीत की अखिलेश यादव ने स्वरा और फहद को शादी की बधाई दी कव्वाली नाइट में स्वरा भास्कर बेहद खुश नजर आईं कव्वाली नाइट में कई बड़े नेताओं ने शिरकत की फैंस स्वरा और फहद को शादी की बधाई दे रहे हैं सोशल मीडिया पर स्वरा और फहद की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं