स्वरा भारस्कर और फहद अहमद के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है स्वरा ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर कर इस बात को कंफर्फ कर दी है तस्वीरों में स्वरा अपने पति फहद अहमद के संग पोज देती दिख रही हैं पोस्ट शेयर कर स्वरा ने कैप्शन में लिखा- कई बार आपको कई सारी दुआओं का फल एक बार में ही मिल जाता है स्वरा ने आगे कैप्शन में लिखा- मैं खुश हूम, धन्य हूं और एक्साइटेड भी हूं स्वरा ने आगे लिखा- अंजान भी हूं कि अब क्या करना है, क्योंकि अब हम एक नई दुनिया में कदम रखने वाले हैं कुछ वक्त पहले खबरें आई थीं कि स्वरा भास्कर प्रेग्नेंट हैं, अब इस खबर की पुष्टि हो चुकी है स्वरा ने जैसे ही सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी शेयर की फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई देने लगे स्वरा ने फहद अहमद संग कोर्ट मैरिज कर हर किसी को चौंका दिया था उसके बाद इस कपल ने मार्च में धूमधाम से शादी की थी