स्वरा भास्कर अपनी शानदार एक्टिंग और बेबाकी के लिए जानी जाती हैं फैशन के मामले में एक्ट्रेस सिंपल आउटफिट्स को कैरी करना पसंद करती है स्वरा को ज्यादातर ईजी टू वेअर अटायर्स में ही स्पॉट किया जाता रहा है हालांकि इस बार स्वरा का स्टाइल अलग है स्वरा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं इसमें वह बेहद स्टाइल में पोज देती दिख रही हैं साथ ही इस लुक में स्वरा टैटू प्लॉन्ट किया है इसमें स्वरा ब्लैक कलर की स्ट्रैपलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं फैंस को उनका ये लुक बेहद पसंद आ रहा है हसीना ने मिनिमल मेकअप के साथ पीच लिप्स और बालों खुला छोड़ा है