भारत में सैकड़ों नदियां बहती हैं

बहुत सारी नदियों की कुछ न कुछ विशेषताएं होती हैं

एक ऐसी नदी है जिसकी रेत में सोने के कण मिलते हैं

इस नदी का नाम है स्वर्णरेखा नदी (Swarnrekha River)

सोने के कण बहाकर लाने की वजह से इसका नाम स्वर्णरेखा पड़ा

इससे मिलने वाले सोने से आस-पास के परिवारों का गुजर-बसर हो रहा है

स्वर्णरेखा नदी का उद्गम झारखंड राज्य में होता है

यह पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों में भी बहती है

आगे जाकर स्वर्णरेखा नदी बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है