एक्ट्रेस निवेदिता भट्टाचार्य को बॉलीवुड के फेमस विलेन केके मेनन के साथ प्यार हो गया था
जिसके बाद दोनों ने परिवार की मर्जी से शादी कर ली
कशिश ग्रोवर ने बॉलीवुड के फेमस विलेन गुलशन ग्रोवर के साथ शादी रचाई थी
आज कपल अपनी शादी शुदा जीवन खुशी-खुशी बीता रहे हैं
मिस इंडिया रह चुकीं स्वरूप संपत ने भी अपना एक विलेन पर दिल हार बैठी थी
उन्होंने फेमस विलेन एक्टर परेश रावल संग साल 1987 में शादी की थी
शिवांगी कोल्हापुरे को इंडस्ट्री के फेमस खलनायक शक्ति कपूर से प्यार हो गया था
जिसके दोनों शिवांगी ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शक्ति कपूर से भागकर शादी रचाई थी
एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने विलेन निकितिन धीर से शादी की थी
दोनों की बॉन्डिंग रियल लाइफ में भी बेहद स्ट्रांग है