स्विगी भारत में पॉपुलर फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है हाल ही में स्विगी ने बताया है कि 2022 में भारतीयों ने सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया है बिरयानी इस साल सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले डिश के चार्ट में सबसे ऊपर है स्विगी पर 2022 में प्रति मिनट 137 बिरयानी के ऑर्डर दिए गए क्लासिक मसाला डोसा दूसरे स्थान पर रहा तीसरे नंबर पर चिकेन फ्राइड राइस और पनीर बटर मसाला रहा चौथे नंबर पर बटर नान को लोगों को सबसे ज्यादा मंगाया. पांचवे नंबर पर वेज फ्राइड राइस रहा अब बात स्नैक्स की करें तो हमारा प्यारा समोसा सदियों से अब तक बादशाहत जमाए है जबकि 22 लाख पॉपकॉर्न भी लोगों ने मंगाए मिठाइयों की लिस्ट में गुलाब जामुन टॉप पर रहा