स्विट्जरलैंड की घड़ियों की डिमांड पूरी दुनिया में है.

Image Source: Pexels

लेकिन इस देश के ही एक शहर में एक विचित्र घड़ी है.

Image Source: Pexels

स्विटजरलैंड के शहर सोलोथर्न (Solothurn) के टाउन स्क्वेयर पर ये घड़ी लगी है.

Image Source: Solothurn Tourism

इस घड़ी में 11 बजे के बाद सीधा 1 बजते है.

Image Source: Solothurn Tourism

यानी इस घड़ी में 12 की जगह केवल 11 तक के अंक है.

Image Source: Solothurn Tourism

दरअसल, इस शहर के लोगों को 11 नंबर से बेहद ही प्यार है.

Image Source: Solothurn Tourism

इतना कि इस शहर के संग्रहालय, टावर आदि के नाम और संख्या भी 11 ही है.

Image Source: Solothurn Tourism

यहां के लोगों को 11 नंबर से इतना लगाव है कि वो अपने 11वें जन्मदिन को खास तरह से सेलिब्रेट करते हैं.

Image Source: Pexels

इसके पीछे की वजह पौराणिक कहानियां है जिसमे एल्फ के पास अलौलिक शक्तियां बताई गई है.

Image Source: Solothurn Tourism

जर्मन भाषा में एल्फ का मतलब 11 होता है.