लंबे समय तक सिर दर्द होना माइग्रेन का ही एक लक्षण है

लंबे समय तक सिर दर्द होना माइग्रेन का ही एक लक्षण है

ये खराब जीवनशैली, अलहेल्दी डाइट, गलत आदतें और मोबाइल-लैपटॉप से बढ़ता है



माइग्रेन में तेज सिर दर्द के साथ बेचैनी ,उल्टी और तेज रोशनी से चिडचिडाहट होती है



ये न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर कहते हैं, जो लाख पेन किलर्स खाने पर भी दूर नहीं होती



माइग्रेन में सिर के आधे हिस्से में तेज दर्ज होता है, जो आगे चलकर विकलांगता का कारण बनता है



माइग्रेन की परेशानी तेज खुशबू, तेज आवाज या तेज रोशनी से तुरंत बढ़ सकती है



माइग्रेन के निदान के लिए डेली गाय के देसी घी डाइट में लें. दर्द होने पर नाक में भी दो बूंद डालें



माइग्रेन पेन में 2 चम्मच दालचीनी पाउडर का गाढ़ा पेस्ट बनाएं और 20 से 25 मिनट सिर पर लगाएं



दर्द होने पर नींबू का छिलका या कपूर-देसी घी का पेस्ट लगाएं



साथ ही बादाम-काली मिर्च के दूध में घी-मिश्री डालकर सेवन करें

साथ ही बादाम-काली मिर्च के दूध में घी-मिश्री डालकर सेवन करें