आजकल की मॉर्डन लाइफस्टाइल में कई गंभीर बीमारियां हमारे आसपास हैं लेकिन इन्हीं बीमारियों के बीच कैंसर एक सबसे ज्यादा डरावनी बीमारी है कैंसर होने पर खराब सेल्स लगातार बढ़ने लगते हैं यही खराब सेल्स कैंसर का रूप ले लेते हैं खराब सेल्स जल्द ही कैंसर वाले ट्यूमर बना लेते हैं कैंसर को दुनिया की सबसे गंभीर बीमारी माना गया है कैंसर का मुख्य कारण म्यूटेशन या डीएनए में होने वाले चेंजेज है कैंसर आपको जेनेटिक कारणों के वजह से भी हो सकता है कैंसर किसी भी टाइप का हो यह इंसान के लिए खतरनाक ही है फर्स्ट स्टेज कैंसर में जिंदगी कुछ दिनों तक बचाई जा सकती है.