डायबिटीज, हाइपरटेंशन लाइफस्टाइल डिजीज है कई बार इनके लक्षणों की जानकारी पहले नहीं हो पाती है इनके लक्षणों की समय पर पहचान करना जरूरी होता है मुंह सूख रहा है तो ध्यान दें प्रेग्नेंट लेडीज में उल्टी आने जैसी समस्या हो सकती है विजन स्पष्ट ना होना आंखों में सूजन आ जाना डायबिटीज की पुष्टि के लिए चेकअप जरूरी है संदेह होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें.