हाई ब्लड प्रेशर को अक्सर साइलेंट किलर कहा जाता है लापरवाही बरतने पर ये हार्ट अटैक जैसे खतरे को न्योता देता है कुछ लोग इसके लक्षणों को समझ नहीं पाते हैं हाई ब्लड प्रेशर के इन लक्षणों को ना करें इग्नोर सीने में तेज दर्द होना बार-बार सिर चकराना थोड़ा काम करते ही थकान महसूस होना नाक से खून आना सिर के पीछे या गर्दन में दर्द होना सांस लेने में दिक्कत होना.