त्वचा संबंधी रोगों को चर्म रोग कहा जाता है त्वचा खराब होने के कई कारण हैं बैक्टीरिया या फंगस से त्वचा गंदी होना एलर्जी होना स्किन डिजीज एक से दूसरे व्यक्ति में फैलना मौसम की वजह से त्वचा का खराब होना इम्यून सिस्टम कमजोर होना डॉक्टर की सलाह से दवा ले सकते हैं इसके अलावा अपने आस-पास की चीजों को साफ रखें साथ ही कपड़ों को समय-समय पर धोते रहें.