आज कल लोगों को जंक फ़ूड खाने की आदत हो गई है ऐसे में अक्सर पेट में कीड़े होने की शिकायत हो जाती है पेट में कीड़े होने पर शरीर में होने वाले इन लक्षणों पर ध्यान दें मलाशय में खुजली (Anal itching) लगातार होने वाली मतली और उल्टी (Nausea and vomiting) ज्यादा दांत पीसना (Grinding teeth) पेट में दर्द (Stomach Pain) अचानक से वजन का कम होना (Sudden Weight loss) मल में सफेद डॉट्स आना (White dots in the stool) कमजोरी और सिरदर्द (Weakness and Headache)