दिवाली पार्टी में दिखा तापसी पन्नू का इंडियन ग्लैमर फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित की पार्टी में दिखीं तापसी पार्टी के लिए तापसी ने कैरी की धोती स्टाइल की साड़ी इस पिंक साड़ी को तापसी ने सिल्वर ब्लाउज के साथ किया टीम अप कानों में झुमका डाले कर्ली बन हेयरस्टाइल में दिखीं तापसी ने अपने हेयरस्टाइल को मैंचिक रोज से किया पूरा ये साड़ी डिजाइनर तरुण तहिलियानी के ब्रांड कलेक्शन की है इस साड़ी की कीमत 89,500 रुपए है तापसी की खिलखिलाती मुस्कान उनके लुक में चार चांद लगा रही है इंटरनेट पर छाई हुई हैं तापसी की ये तस्वीरें