तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को डेढ़ दशक हो चला है, ये आज तक फैंस का मनपसंदीदा शो बना हुआ है

इस शो में जेठालाल से लेकर दयाबेन तक हर कैरेक्टर लाजवाब है

हालांकि कई कैरेक्टर इस बीच रिप्लेस भी हुए तो कुछ इस शो को कॉन्टिन्यू नहीं कर पाए

ऐसे में जेठालाल यानी दिलीप जोशी इस शो के सबसे पुराने कलाकार हैं, जिनमें जरा भी बदलाव नहीं आया है

दया बेन यानी दिशा वकानी शो में तो नहीं हैं इस तस्वीर से पता चलता है कि आज उनमें कितना बदलाव आया है

बबीता जी इस शो का सबसे ग्लैमरस चेहरा है हालांकि वक्त के साथ मुनमुन दत्ता में भी काफी बदलाव आ गए हैं

मालती भाभी में भी 15 सालों में काफी बदलाव देखने को मिले हैं

इन सालों में भिड़े के लुक में भी काफी बदलाव आया है

बापूजी में जेठालाल की तरह इन 15न सालों में कोई बदलाव नहीं दिखा

पत्रकार पोपटलाल में अब धीरे धीरे फर्क आने लगा है, उनका लुक चेंज हो रहा है