तारक मेहता शो की बबिता जी इजराइल में फंसने से बाल-बाल बचीं

मुनमुन दत्ता की इजराइल के लिए फ्लाइट की टिकट भी बुक थी

लेकिन, शो की शूटिंग के चलते एक्ट्रेस का जाना कैंसिल हुआ

एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में सोशल मीडिया पर खुलासा किया है

एक्ट्रेस ने कहा कि वह इस समय इजराइल में होतीं

लेकिन, शूटिंग पर शॉट्स के बढ़ने की वजह से फ्लाइट पोस्टपॉन्ड करनी पड़ी

एक्ट्रेस ने लिखा कि जो भी होता है, अच्छे के लिए होता है

साथ ही मुनमुन दत्ता ने इजराइल में शांति के लिए भी दुआ की

भारतीय दूतावास ने जल्दी ही एक्ट्रेस को इजराइल में ढूंढ निकाला

कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए एक्ट्रेस को वापस भारत लाया गया है