तारक मेहता में बबीता जी बन मुनमुन दत्ता ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की मुनमुन की अदाओं के दीवाने सिर्फ जेठालाल ही नहीं उनके शादीशुदा दोस्त भी हैं मुनमुन दत्ता ने खुद इसके बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया मुनमुन ने कहा कि उनपर उनके कई दोस्तों का क्रश है, उनमें से कुछ शादीशुदा भी हैं मुनमुन ने कहा कि वे हार्मलेस और अच्छी तारीफ करते हैं मुनमुन के दोस्त उनसे खुलेआम कहते हैं-मुझे तुम पर क्रश है मुनमुन उन्हें जवाब में कहते हैं-ठीक है, ठीक है मुनमुन काफी लंबे वक्त से तारक मेहता शो से जुड़ी हैं मुनमुन दत्ता अपनी लाइफ में अभी तक सिंगल है हालांकि मुनमुन दत्ता का नाम अभी तक कई लोगों के संग जुड़ चुका है