जानें दिशा वकानी की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें
दया वकानी का जन्म 17 अगस्त 1978 को अहमदाबाद,गुजरात में हुआ था
उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई अहमदाबाद से की हैं,हालांकि स्कूल के बारें में कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं है
जिसके बाद उन्होंने गुजरात कॉलेज से ड्रामेटिक आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गुजराती थिएटर कमल पटेल बनाम धमाल पटेल से की
उन्होंने अपने एक्टिंग करियर का शुरुआत साल 1997 में फिल्म कमसिन:द अनटच्ड से की
जिसके बाद उन्होंने टीवी करियर की शुरुआत साल 2003 में सीरियल शुभ मंगल सावधान से की
इसके बाद उन्होंने कई पॉपुलर टीवी सीरियल में काम किया है
दया वकानी को एक खास पहचान सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली
इन दिनों एक्ट्रेस काफी लंबे समय से छोटे और बड़े पर्दे से दूर हैं