पलक सिंधवानी टीवी स्टार हैं जिनका जन्म 11 अप्रैल 1998 का है

पलक सिंधवानी टीवी स्टार हैं जिनका जन्म 11 अप्रैल 1998 का है

Image Source: Instagram

पलक ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम किया है

कॉलेज के दिनों में पलक पीजी में रहती थीं

तारक मेहता में काम मिलने के बाद वो 1 BHK में शिफ्ट हो गईं

तारक मेहता में काम मिलने के बाद वो 1 BHK में शिफ्ट हो गईं

Image Source: Instagram
Image Source: Instagram

1 BHK में पलक अपने भाई और माता-पिता संग रहने लगीं

लॉकडाउन के टाइम पलक को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा

उनके हाथों में कुछ भी नहीं बचा था

सोफे की हालत खराब थी और डाइनिंग टेबल भी नहीं थी



पलक ने अपने भाई के साथ 15,000 का बजट बनाया और एक छोटा सोफा, लैंप और पेंटिंग खरीदी

पलक ने अपने भाई के साथ 15,000 का बजट बनाया और एक छोटा सोफा, लैंप और पेंटिंग खरीदी

Image Source: Instagram

इसके बाद एक कोने में सेटअप तैयार कर पलक ने वीडियो शूट शुरू किया था

इसके बाद एक कोने में सेटअप तैयार कर पलक ने वीडियो शूट शुरू किया था

Image Source: Instagram