तारक मेहता में रीटा रिपोर्ट कि भूमिका निभाकर प्रिया आहूजा ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

हालांकि सेट पर मिले ट्रीटमेंट से प्रिया बिल्कुल खुश नहीं रहती थीं

प्रिया ने कहा कि कलाकारों को मेंटल हैरेसमेंट से गुजरना पड़ता है

प्रिया ने बताया कि उन्हें मेंटली भी बहुत कठिनाइयां आई है

प्रिया ने कहा कि मालव संग शादी के बाद मेकर्स ने उनका ट्रैक कम कर दिया

प्रेग्नेंसी के बाद प्रिया को उनके ट्रैक की कोई जानकारी नहीं दी गई

जब प्रिया के पति मालव ने शो छोड़ा तो मेकर्स की तरफ से एक्ट्रेस को भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली

प्रिया ने कहा मालव से रिश्ता खत्म होते ही मेकर्स ने मुझे शो से मक्खी की तरह निकाल फेंका

प्रिया को कहा जाता था कि मालव काम कर रहा है ना, अरे तुझे काम की क्या जरूरत है

प्रिया कहती हैं कि मेरी खुद की एक पहचान है और मैं शादी के पहले से इस शो से जुड़ी थी