तारक मेहता में रीटा रिपोर्टर बन प्रिया आहूजा ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी गुम है में प्रिया को मैडी उर्फ मधुरा की भूमिका में देखा गया था अब इसी बीच प्रिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं दरअसल रुमर्स हैं कि प्रिया दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं ये रुमर्स प्रिया की एक इंस्टग्राम स्टोरी को देखकर शुरू हुई प्रिया ने स्टोरी में जो फोटो लगाई है, वो पहली प्रेग्नेंसी के दौरान शेयर की थी तस्वीर में प्रिया और उनके पति बेबी शूज लिए और एक-दूसरे का हाथ थामे हैं तस्वीर को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि प्रिया दूसरी बार मां बनने वाली हैं हालांकि प्रिया ने ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है प्रिया ने 2011 में मालव राजदा संग शादी की थी