तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर यानी प्रिया आहूजा बिंदास तरीके से लाइफ जीना पसंद करती हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब प्रिया को काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रिया ने इस बारे में खुलकर बात की प्रिया ने कहा कि आज भा जब वो उस वक्त को याद करती हैं तो उनके रौंगटे खड़े हो जाते हैं प्रिया ने कहा 2020 में लॉकडाउन के दौरान कोविड की वजह से पूरा फ्लोर सील था कोई बाहर आ जा नहीं सकता था, फिर मुझे कोविड हो गया और मैं ठीक हुई तो मेरे पति मालव राजदा को कोविड हो गया प्रिया ने कहा कि वो इन 40-50 दिन में काफी परेशान हो गई थीं और उनके मन में सुसाइड का ख्याल आने लगा था प्रिया अपनी लाइफ खत्म कर देना चाहती थीं, लेकिन फिर सोचतीं कि सुसाइड के बाद भी नहीं मरी तो क्या होगा? प्रिया इस दौरान अपने बेटे का ख्याल रखतीं, ऊपर से खुश रहती थीं लेकिन अंदर से टूट चुकी थीं प्रिया उस वक्त दोहरी जिंदगी जी रही थीं, लेकिन इस मुश्किल वक्त में उनके पति ने उन्हें सपोर्ट किय़ा